रंग लाई भारत-अमेरिका की 2+2 वार्ता, इस मसौदे पर जल्द बन सकती है बात

भारत और अमेरिका के बीच दोनों देशों की जरूरतों को पूरा करने वाले बेहतर व्यापार सौदे के लिये चल रही वार्ता शुरुआती चरण में हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही. 

अमेरिकी अधिकारियों की भारत यात्रा का जिक्र

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, “मुझे पता है कि हाल ही में कुछ प्रशासनिक अधिकारी भारत की यात्रा से वापस आए हैं. उन्होंने नए और बेहतर व्यापारिक सौदों पर बातचीत करने की अपनी इच्छा व्यक्त की और यह बातचीत अभी शुरुआती चरण में है.” 

अमेरिका में तूफान फ्लोरेंस का अलर्ट, 10 लाख लोग छोड़ेंगे अपना घर

हाल ही में संपन्न हुई 2+2 वार्ता

दक्षिण एवं मध्य एशिया की उप विदेश मंत्री एलिस वेल के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच हाल ही में दिल्ली में ‘टू प्लस टू’ वार्ता संपन्न हुई है. मुख्य रूप से रणनीतिक वार्ता होने के नाते इसमें व्यापार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने एक अलग सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच वार्ता का मुख्य उद्देश्य यह था कि कैसे निष्पक्ष और पारस्परिक लाभ के तरीकों से व्यापारिक संबंध को आगे बढ़ाया जा सकता है.

Back to top button