सीएम योगी रिमोट से करेंगे घाटों का लोकार्पण

कानपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 अगस्त को शहर में सवा पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान वे रिमोट के जरिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट से विकसित किए गए घाटों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही विभिन्न कार्यो का निरीक्षण करेंगे। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में सभा को संबोधित करेंगे और फिर केडीए सभागार में आयोजित बैठक में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कार्यो की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी ने कलेक्ट्रेट में बैठक की।

मुख्यमंत्री सीसामऊ नाले को टैप करने के कार्य को देखेंगे। उनके साथ जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, गंगा सफाई मंत्री उमा भारती भी होंगी। बैठक में डीएम विजय विश्वास पंत ने कहा कि जिन स्थलों पर मुख्यमंत्री व मंत्रीगण को जाना है वहां तैयारियां पूरी कर ली जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसभा स्थल पर ही मुख्यमंत्री गंगा फोर्स प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे । इस अवसर पर पांच हजार लोगों के लाए जाने की व्यवस्था की जाए। सभी के बैठने, पेयजल, ई टॉयलेट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर लें। बैठक से पूर्व डीएम और एसएसपी ने आइजी आलोक कुमार सिंह के साथ सीसामऊ नाला और अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी सतीश पाल , सिटी मजिस्ट्रेट वैभव मिश्र आदि अफसर उपस्थित रहे।

सुबह 10.20 बजे: लखनऊ से रवाना होंगे

10.50 बजे : सीएसए स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे।

11 से 12.00 बजे तक: सीएसए ग्राउंड में विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

12.30 बजे: केडीए सभागार पहुंचेंगे और समीक्षा करेंगे।

3.00 बजे : भैरोघाट चौराहा पर सीसामऊ नाले को टैप करने का कार्य देखेंगे।

शाम 4.05 बजे : चकेरी एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगे।

Back to top button