कर्नाटक में सीएम योगी ने भरी चुनावी हुंकार, कुछ ऐसा है पूूरा प्लान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह दिल्ली से कर्नाटक पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। दिल्ली से रवाना होते वक्त उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने मुझपर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

 

कर्नाटक में सीएम योगी ने भरी चुनावी हुंकार, कुछ ऐसा है पूूरा प्लानयोगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक कर्नाटक में विभिन्न रैलियों और चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कर्नाटक में नाथ संप्रदाय के लोगों की तादाद अच्छी खासी है, जिनके बीच योगी आदित्यनाथ का काफी प्रभाव माना जाता है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, सीएम पांच मई की शाम को लखनऊ वापस आएंगे। 6 को सरकारी कामकाज निपटाएंगे। अगले ही दिन 7 मई को वह फिर चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक जाएंगे। यहां बता दें कि कर्नाटक के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों से योगी की सभाएं कराने की मांग भेजी गई है।

 
Back to top button