सीएम योगी ने हाईस्कूल की टॉपर अंजलि वर्मा को फोन पर दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने टॉपर्स को आगे और बेहतर करने की शुभकामना दी। इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाली इलाहाबाद की अंजलि वर्मा से फोन पर बात कर बधाई देने के साथ आगे और बेहतर करने को प्रेरित किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाली इलाहाबाद की अंजलि वर्मा से मोबाइल पर बात की। इस दौरान उन्होंने अंजलि को बधाई दी। सीएम ने खुद अंजलि से फोन पर बात कर उसके उज्ज्वल भविष्य कामना की है।
सीएम ने छात्रा को भविष्य में हर तरह की मदद करने का भी भरोसा दिया है। सीएम से सीधे फोन पर बात कर छात्रा अंजली की खुशी का ठिकाना नहीं है। छात्रा की टॉप करने की खुशी दोगुनी हो गई है। इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 600 में से 578 अंक हासिल कर 96.33 प्रतिशत के साथ यूपी में टॉप किया है।
इसके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के सभी टॉपर्स को बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिकॉर्ड एक महीने में ही हाईस्कूल और इंटर की नकलविहीन परीक्षाएं कराने के साथ सबसे कम समय में परिणाम जारी हुईं। इसके लिए यूपी बोर्ड भी तारीफ होनी चाहिए।