सीएम योगी आदित्यनाथ 3 और 4 मई को कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश भाजपा के कई पदाधिकारी चुनाव प्रबंधन के लिए पहुंच गए हैं, जबकि योगी सरकार के दो मंत्री वहां पहले से जमे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का भी वहां जाने का कार्यक्रम है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले चरण में तीन और चार मई को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे। स्वतंत्र प्रभार के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और ग्राम्य विकास राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह वहां चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ 3 और 4 मई को कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार

संगठन में लंबे समय तक कार्य करने वाले इन दोनों मंत्रियों ने गुजरात चुनाव में भी जमकर प्रचार किया था। महेंद्र सिंह तो असम में विधानसभा चुनाव के दौरान वहां के प्रभारी थे। इनके अलावा प्रदेश के चुनावी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर को विशेष रूप से वहां भेजा गया है। जेपीएस राठौर विधानसभा, निकाय चुनाव और अन्य चुनावों में भी चुनाव प्रबंधन प्रभारी की भूमिका निभाते रहे हैं। राठौर के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई तथा प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक भी वहां भेजे गये हैं।

पावर कॉर्पोरेशन ने लागू की नई योजना, बकाया बिल जमा करने पर मिलेगी एक साल के सरचार्ज में छूट

 
Back to top button