मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 19 अंक ऊपर

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19 अंक चढ़कर 35490 स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 6 की बढ़त के साथ 10769 पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा बिकवाली वेदांता लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स है। वेदांता लिमिटेड 1.15 फीसद की कमजोरी के साथ 227.60 के स्तर पर और आइसीआइसीआइ बैंक 1.50 फीसद की गिरावट के साथ 285.50 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.52 फीसद की गिरावट के साथ 22221 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 2836 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.88 फीसद की गिरावट के साथ 28707 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.88 फीसद की गिरावट के साथ 2337 के स्तर पर करोबार कर रहे हैं।

Back to top button