रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला आया सामने

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 30 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के लालकुर्ती निवासी समीर की मुलाकात कुछ माह पहले उत्‍तर प्रदेश के नजीबाबाद के व्यक्ति हाल निवासी पाडली गुर्जर रुड़की से हुई थी।

उसने समीर को विदेश में नौकरी के लिए भिजवाने की बात कही थी। उसने बताया था कि विदेश में नौकरी के लिए भिजवाने में 1.70 लाख रुपये का खर्चा आएगा। उसने 70 हजार रुपये एडवांस तथा बाकी के एक लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देने की बात कही थी। उसकी बातों में आकर समीर ने उसी दौरान उसे 30 हजार रुपये की रकम दे दी। अक्टूबर में उसने नौकरी के लिए विदेश भेजने का आश्वासन दिया था।

दो दिन पहले समीर ने जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो नंबर बंद आया। जिसके बाद समीर उसके पाडली गुर्जर गांव स्थित घर पर पहुंचा तो पता चला कि वह यहां से चला गया है। समीर ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

——————————- 

गांजा समेत पकड़े गए आरोपित की जमानत याचिका खारिज

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गांजा समेत पकड़े जाने के आरोपित की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट/तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 29 अगस्त 2021 को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय उन्हें बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए थे। जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया था।

आरोपितों ने पूछताछ में अपना नाम व पता सोमपाल निवासी ग्राम ढक्का थाना नौशब सादात जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश और भुवनेश निवासी टूण्डला जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश बताया था। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 15 किलो 226 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। पुलिस ने दोनों को जेल भिजवा दिया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ने आरोपित भुवनेश उर्फ सानू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। जबकि सहआरोपित सोमपाल की जमानत याचिका न्यायालय पूर्व में खारिज कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button