चीन बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, स्पेसशिप जैसा आता है नजर

नजारा किसी अंतरिक्षयान का नहीं बल्कि हवाई अड्डे का है। चीन की राजधानी बीजिंग में एक नया हवाई अड्डा बनने जा रहा है। अक्टूबर 2019 में इसका ट्रायल शुरू होगा।इस प्रोजेक्ट का जुलाई 2019 में कामकाज पूरा हो जाएगा जिसके बाद यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

जाएगी। माना जा रहा है कि निर्माण के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 46 किमी दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है

जब धोनी हारे और जब कोहली हारे.. देखिए दोनों में हैं जमीन आसमान का अंतर…

यह एयरपोर्ट 3.13 लाख वर्गमीटर में बनेगा और इसमें 10 करोड़ यात्री सालाना यात्रा कर सकेंगे किसी अंतरिक्षयान की तरह दिखने वाले इस हवाई अड्डे में गार्डन, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग-अलग टर्मिनल और छह गलियारे होंगे।

Back to top button