कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते संकट का सामना कर रहे भारत की मदद करने को चीन तैयार…

चीन कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से त्रस्त भारत को मदद मुहैया कराने को तैयार है. चीन ने गुरुवार को कहा कि वह भारत को कोरोना के प्रसार को रोकने में मदद करने और मेडिकल सप्लाई करने के लिए तैयार है. कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते संकट का सामना कर रहे भारत में मेडिकल ढांचा चरमराने लगा है. लिहाजा, चीन ने मदद के लिए आगे आने की हामी भरी है.

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के कोविड-19 ट्रैकर के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के मामले करीब 16 करोड़ हो चुके हैं जो कि अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. भारत में कोरोना महामारी से उपजे संकट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाई आदि की कमी देखने को मिल रही है. कोरोना से मरने वालों की संख्या बदस्तूर बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगानी पड़ रही है तो कई जगह कब्रिस्तान में जगह कम पड़ने की बात सामने आई है.

भारत में महामारी की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि बीजिंग मदद के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस मानवजाति का दुश्मन है. इस महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है.

वांग वेनबिन ने कहा, ‘चीन ने गौर किया है कि भारत में कोरोना की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और वहां इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए चिकित्सकीय संसाधनों की स्थायी किल्लत महसूस की जा रही है. हम भारत को हर जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए तैयार हैं ताकि वो महामारी पर काबू पा सके.’

हालांकि यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि बीजिंग ने आधिकारिक तौर पर नई दिल्ली को मदद का प्रस्ताव दिया है या नहीं. हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, भारत की प्राइवेट कंपनियां चीन से मेडिकल सप्लाई के प्रयास में जुटी हुई हैं. भारत की प्राइवेट कंपनियां हवाई यातायात के किराये में अचानक वृद्धि से प्रभावित हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button