मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने किया दस्तक टाइम्स पत्रिका का विमोचन और डिजिटल प्लेटफार्म का उद्घाटन

सामाजिक जन जागरण में समाचार पत्र पत्रिकाओं का है विशेष योगदान: पुष्कर सिंह धामी

दस्तक टाइम्स पत्रिका का विमोचन

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मासिक पत्रिका ‘‘दस्तक टाईम्स‘‘ के उत्तराखण्ड संस्करण का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रिका के डिजिटल संस्करण का भी लोकार्पण किया।

उत्तराखंड के लिए विशेष न्यूज़ पोर्टल का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक जन जागरण में समाचार पत्र पत्रिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।समाज को दिशा देने का कार्य भी पत्रकारिता से जुड़े लोगों का है। आम जनता का विश्वास पत्रकारिता से जुड़े माध्यमों पर रहता है। जनता के भरोसे को कायम रखने की जिम्मेदारी भी मीडिया की है। उन्होंने राज्य के विकास में मीडिया से सहयोग की भी अपेक्षा की।

दस्तक टाइम्स पत्रिका के प्रधान संपादक रामकुमार सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए

पत्रिका के सम्पादक श्री रामकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी अच्छी तरह जानते हैं कि वक्त बेहद कम है और जिम्मेदारी बड़ी, इसलिये वह विकास और चुनाव दोनों पर फोकस करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। धामी की यही सियासी समझ और परिपक्वता उन्हें युवाओं के साथ हर एक वर्ग के बीच भी लोकप्रिय बना रही हैं।

Ranjeet Gupta, Lucknow
दस्तक टाइम्स पत्रिका के ऑनलाइन संस्करण के संपादक रंजीत गुप्ता, मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर स्वागत करते हुए.

इस अवसर पर विधायक श्री राजेश शुक्ला, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, सूचना महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, पत्रिका से जुड़े श्री सुरेश बहादुर सिंह, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री रंजीत गुप्ता, श्री राजेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button