चेन्नई में धोनी के लिए देखने मिला फैन्स का ऐसा क्रेज, करना पड़ा ये काम

स्पोर्ट्स डेस्क. करीब 2 साल बाद एमएस धोनी चेन्नई क्रिकेट ग्राउंड पर कोई वनडे मैच खेल रहे थे। ऐसे में वहां के फैन्स में अपने स्टार क्रिकेटर को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखा। गौरतलब है कि धोनी ने 8 साल तक चेन्नई टीम से ही आईपीएल खेला है। चेन्नई धोनी के लिए दूसरे होम ग्राउंड की तरह है। ऐसे में जब धोनी बैटिंग और फिर फील्डिंग करने ग्राउंड पर पहुंचे तो फैन्स उन्हें देखकर झूम उठे। 

लगे धोनी-धोनी के नारे….

– मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम में मौजूद फैन्स धोनी-धोनी के नारे लगा रहे थे। बता दें कि धोनी ने यहां आखिरी वनडे अक्टूबर, 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

– धोनी जब बैटिंग के लिए स्टेडियम में आ रहे थे, उस मोमेंट का वीडियो फैन्स ने कैमरे में कैद किया। यहां तक कि धोनी को खुद ही फैन्स को शांत करवाने आना पड़ा।

इसे भी देखें:- यजुवेंद्र चहल ने मीडिया से कही कप्तान विराट के बारे में ये खास बात…

धोनी ने नहीं किया निराश

– अपने हीरो से शानदार इनिंग की उम्मीद कर रहे फैन्स को धोनी ने निराश नहीं किया। मैच में उन्होंने 79 रन की इनिंग खेली।
– धोनी ने अपनी इनिंग में चार चौके और दो छक्के लगाए। वो तब बैटिंग करने आए थे जब टीम इंडिया 64 रन पर ही 4 विकेट खो चुकी थी।
– धोनी ने 6ठे विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ 118 रन की पार्टनरशिप की। धोनी 50वें ओवर में आउट हुए।
Back to top button