ऐसे चेक करें अपने कार या बाइक का चालान,घर बैठे तुरंत हो जाएगी पेमेंट

कोरोना की वजह से इन दिनों सभी चीज ऑनलाइन खरीदने और पे करने का ऑप्शन आ गया है। इसी कड़ी में परिवहन मंत्रालय ने भी ऑनलाइन चालान जमा करने की सुविधा शुरू की है। बता दें कि ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को कड़े करने के लिए सरकार ने कई सड़कों पर कैमरे लगा दिए हैं, जिसका ध्यान अभी लोगों को कम रहता है। इन कैमरों के जरिए आपके गलती करने पर आपका चालान कट जाता और आपको पता भी नहीं चल पाता है। हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपका चालान हुआ है या नहीं, यह आप घर बैठे भी जान सकते हैं और चालान होने की स्थिति में उसका पेमेंट भी बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं। तो आइए बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे अपना चालान स्टेटस चेक कर सकते हैं और कैसे उसे पे कर सकते हैं: 

चालान Status पता करने का तरीका 
>> सबसे पहले आप echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खोल सकते हैं।

>> अब वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

>> इसके बाद आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के ऑप्शन दिखाई देगें। 

>> यहां पर आपको वाहन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

>> अब आपको यहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

>> इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा। 

>> इसके बाद आपको ‘Get Detail’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

>> इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका चालान कटा है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button