नए अंदाज में आ रहीं ये 5 धांसू गाड़ियां देखे लिस्ट…

साल 2020 कार लॉन्च के लिए बेहद शानदार रहा है। इस साल किआ सॉनेट और टाटा अल्ट्रोज जैसी नई कार भारतीय बाजार में आईं, तो महिंद्रा थार, i20 और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों को बड़ा अपडेट मिला है। यह साल खत्म होने वाला है और 2021 भी करीब है। अगले साल भी ढेर सारे नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च होने जा रहे हैं। यहां हम बता रहे हैं उन 5 पॉप्युलर गाड़ियों के बारे में आने वाले कुछ महीनों में अपडेट मिलने जा रहा है।

Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार स्विफ्ट को अपडेट करने जा रही है। स्विफ्ट का नया मॉडल इस साल के आखिरी या नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। 2021 मारुति स्विफ्ट में नया 1.2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 91PS की पावर और 118Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ने यही इंजन Dzire में भी दिया है। नए इंजन के अलावा कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव किया जाना है।

Toyota Fortuner
टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी है। इसे अगले साल जनवरी में अपडेट मिलने जा रहा है। कुछ डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर में मौजूदा 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन के अलावा नया 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 204PS की पावर जेनरेट करेगा। इसमें नया फ्रंट डिजाइन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है।

Jeep Compass
जीप कंपास कार का फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में चीन में हुए इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया है। भारत में यह 2021 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। बड़े बदलाव की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा जो अमेजन एलेक्सा, वायरलेस एंड्रॉएड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा। ग्लोबल मॉडल में नया इंजन दिया गया है, लेकिन भारतीय वर्जन में वर्तमान 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन ही मिलता रहेगा।

Mahindra TUV300
महिंद्रा एंड महिंद्रा साल 2021 की पहली तिमाही में अपडेटेड TVU300 और TVU300 Plus लाने जा रही है। अधिकतर बदलाव कार के फ्रंट डिजाइन में किए जाएंगे। इसमें बिलकुल नया ग्रिल, नया बंपर, और रैक्टेंगुलर फॉग लैंप मिलेगा। इसके LED DRL की जगह भी थोड़ी बदली जाएगी। नई महिंद्रा टीयूवी300 के इंटीरियरर में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई अपहोल्स्ट्री दी जाएंगी।

MG Hector
एमजी मोटर्स ने अपनी हेक्टर फेसलिफ्ट कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नई हेक्टर में नए डिजाइन वाला ग्रिल, वर्टिकल स्प्लिट हेडलैंप्स और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए जाएंगे। कार में मौजूदा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क) और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन (168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क) मिलते रहेंगे। कार अगले साल आ सकती है।

Back to top button