सस्‍ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें कितने कम हुए दाम

देशभर में रसोई गैस सिलेंडर की खुदरा कीमतों में कटौती की गई है. तेल और गैस मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने एलपीजी सिलेंडर पर 10 रुपये की कटौती का ऐलान किया है. जबकि नई दरें आज यानी 1 अप्रैल 2021 से लागू हो गई हैं. इसके साथ दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 819 रुपये से घटकर अब 809 रुपये हो गए हैं. एलपीजी में कटौती का फायदा पूरे देश के ग्राहकों को मिलेगा. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती (Petrol-Diesel Prices Cut) की गई थी. बहरहाल, दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडियरी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपये है. जबकि दिल्‍ली एनसीआर के गुरुग्राम में इसके लिए 818 रुपये देने पड़ रहे हैं. इससे पहले 828 रुपये देने पड़ रहे थे. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 817 रुपये की जगह 807 हो गई है. वहीं, हरियाणा के फरीदाबाद में एलपीजी सिलेंडर के दाम घटकर 811 रुपये हो गए हैं. इससे पहले यहां एलपीजी सिलेंडर के लिए 821 रुपये देने पड़ रहे थे. इस वजह से कम हो रहे हैं एलपीजी और पेट्रोल-डीजल के दाम कोरोना काल में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में काफी उथल-पुथल रही. दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों के शुरू होने से नवंबर 2020 के बाद से ही इसका लगातार अपट्रेंड देखने को मिला. गौरतलब है कि भारत अपनी पेट्रोलियम जरूरतों को पूरा करने के लिए करीब 85 फीसदी क्रूड ऑयल आयात करता है. लिहाजा, अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों में इजाफा होने से पेट्रोलियम उत्पादों की घरेलू कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. हालांकि, एशिया और यूरोप में कोविड-19 के बढ़ते मामलों व वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बीच अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल तथा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में साल के तीसरे महीने में नरमी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले कुछ दिन के भीतर डीजल और पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य में कमी की है. 14 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा बता दें कि देशभर में 14 करोड़ घरेलू एलपीजी सिलेंडर की प्रति माह खपत होती है. एलपीजी के दाम घटने से देश की बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा. गरीबों तक स्वच्छ ईंधन यानी एलपीजी सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने उज्‍ज्‍वला योजना की शुरूआत की थी. एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने से इन उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा. साल 2014 में जहां देशभर में एलपीजी का दायरा 55 फीसदी था, वो अब बढ़कर 99 फीसदी हो गया है.
Back to top button