सस्ता हुआ सोना, 35057 रुपये में…

शादियों के सीजन के बीच अप्रैल महीने के आखिरी दिन आज सर्राफा बाजारों में सोने की चमक जहां पहले से फीकी हुई है, वहीं चांदी भी कमजोर हुई है। आज यानी 30 अप्रैल शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 187 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 46743 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी आज 110 रुपये प्रति किलो गिरकर 68350 रुपये पर आ गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 30 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु30 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)29 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4674346930-187
Gold 995 (23 कैरेट)4655646742-186
Gold 916 (22 कैरेट)4281742988-171
Gold 750 (18 कैरेट)3505735198-141
Gold 585 ( 14 कैरेट)2734527454-109
Silver 9996835068460-110

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 46556 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला वहीं, 22 कैरेट का भाव 42817 रुपये पर आ गया है, जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 35057 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Back to top button