केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के दूसरा चरण का करने जा रही आगाज़, मुफ्त गैस सिलिंडर के लिए जाने कैसे करें आवेदन

केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के दूसरा चरण (Ujjwala Yojana 2.0) का आगाज़ करने जा रही है. उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है. यदि आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, तो घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए LPG कनेक्शन उपलब्ध करती है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से यह योजना चलाई जा रही है. उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में मुहैया कराने के साथ ही चूल्हा भी मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा यदि आप घर से दूर कहीं किराए पर रहते हैं, और स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानी एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप Ujjwala Yojana 2.0 के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं. इससे लाभार्थियों को एक लाभ ये होगा कि नौकरी बदलने या किराए का घर बदलने के कारण गैस कनेक्शन लेने में कोई समस्या नहीं होगी.


कौन ले सकता है उज्ज्वला योजना का लाभ?

– उज्ज्वला योजना का फायदा केवल महिलाएं ले सकती हैं.
– किसी भी श्रेणी में गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना आवश्यक है.
– आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
– एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

उज्ज्वला योजना 2.0 के लाभ के लिए जरुरी होंगे ये दस्तावेज़:-

– उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है.
– आवेदक का आधार कार्ड, पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करेगा.
– किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया BPL का राशन कार्ड.
– क्र.सं. में दस्तावेज में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार.
– बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड


Ujjwala 2.0 Connection: उस तरह करें आवेदन:-

– ऑनलाइन पोर्टल pmuy.gov.in पर क्लिक करने के बाद ऊपर ही दिए गए Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाएं. 
– आपको पेज पर नीचे तीन विकल्प मिलेंगे. इंडेन, भारत पेट्रोलियम और HP. 
– अपनी सुविधा के मुताबिक, किसी एक ऑप्शन को चुनकर और नए कनेक्शन के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
– इसके साथ ही आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर स्थानीय गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.
– दस्तावेज़ वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की तरफ से उपलब्ध करा दिया जाएगा. 

Back to top button