रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम का होगा सेलेक्शन…

 रेलवे ने सेंट्रल रेलवे के तहत रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आज यानी 06 फरवरी 2021 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन 05 मार्च 2021 शाम 5 बजे तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

इसके उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rrccr.com/Home/Home पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.rrccr.com/PDF-Files/Act_Appr/Act_Appr_2020-21.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Indian Railway Recruitment 2021) प्रक्रिया मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर सहित विभिन्न इकाइयों जैसे कैरिज एंड वैगन, मुंबई कल्याण डीजल शेड, परेल वर्कशॉप, मनमाड वर्कशॉप आदि के तहत कुल 2532 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि – 06 फरवरी 2021 पूर्वाह्न 11 बजे से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05 मार्च 2021 शाम 5 बजे तक

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

मुंबई

कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर – 258 पोस्ट
मुंबई कल्याण डीजल शेड – 53 पोस्ट
कुर्ला डीजल शेड – 60 पोस्ट
Sr.DEE (TRS) कल्याण – 179 पोस्ट
सीनियर डीईआरई (टीआरएस) कुर्ला – 192 पोस्ट
परेल वर्कशॉप – 418 पोस्ट
माटुंगा कार्यशाला – 547 पोस्ट
एस एंड टी कार्यशाला, बाइकुला – 60 पोस्ट
भुसावल

कैरिज एंड वैगन डिपो – 122 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल – 80 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप – 118 पोस्ट
मनमाड वर्कशॉप – 51 पोस्ट
TMW नासिक रोड – 49 पोस्ट
पुणे

कैरिज और वैगन डिपो – 31 पोस्ट
डीजल लोको शेड – 121 पोस्ट
नागपुर

इलेक्ट्रिक लोको शेड – 48 पोस्ट
अजनी कैरिज एंड वैगन डिपो – 66 पोस्ट
सोलापुर

कैरिज और वैगन डिपो – 58 पोस्ट
कुर्दुवाड़ी कार्यशाला – 21 पोस्ट

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10 वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के साथ) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग / स्टेट काउंसिल द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + ट्रेड में ITI अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 / – रु. का भुगतान करना होगा.

Back to top button