यकीन मानिए, घर में इस स्थान पर रखे झाड़ू, बरसेगा इतना धन की सभलना हो जाएगा मुश्किल

घर को किसी मंदिर से कम नहीं माना गया और इस मंदिर की साफ-सफाई रखना हर जातक का कर्तव्य है। घर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए सबसे उपयोगी चीज है झाड़ू। स्वच्छता की शुरूआत झाड़ू से ही होती है और मां लक्ष्मी का आगमन वहीं होता है जॅहा होती है स्वच्छता। अतः झाड़ू एक ऐसा यन्त्र है, जिसका अच्छे ढंग से प्रयोग करके घर की दरिद्रता को मिटाकर सुख व समृद्धि लायी जा सकती है।

* टूटी हुई झाड़ू से घर की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे घर में दारिद्रता आती है।

* झाड़ू कभी भी घर के मुख्यद्वार पर नहीं होनी चाहिए, इससे भवन में नकारात्मक उर्जा प्रवेश होती है।

* भवन में सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोंछा लगाना अशुभ माना जाता है।

* झाड़ू को हमेशा ढककर रखना चाहिए।

* भोजन कक्ष में झाड़ू नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।

* घर के लिए 3 झाड़ू एक साथ खरीदना चाहिए।

तिजोरी में भूलकर भी रखी ये एक चीज, तो हो जाएगे हमेशा के लिए कंगाल

* मान्यता है कि गुरूवार के दिन घर में पोंछा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी जी रूठ जाती है।

* किसी व्यक्ति अथवा जानवर को कभी झाड़ू नहीं मारनी चाहिए। ऐसा करना अपशकुन की श्रेणी में आता है।

* झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए क्योंकि इसे अपशकुन माना जाता है।

पैर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे मॉ लक्ष्मी नाराज होती है।

* झाड़ू को दिन में छुपाकर रखना चाहिए और रात्रि में मुख्यद्वार के सामने रखने से कोई भी नकारात्मक चीज घर में प्रवेश नहीं कर पाती है।

* झाड़ू भूलकर भी अपने बेडरूम में रखें अन्यथा पति-पत्नी में तनाव की स्थिति बनी रहती है।

* पोंछा लागाते समय पानी में थोड़ा नमक डाल लेना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक उर्जा गायब हो जाती है।

Back to top button