चीन सीमा को जोड़ने के लिए गंगोत्री हाईवे पर बीआरओ ने तैयार किया वैली ब्रिज

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी के पास वैली ब्रिज को बीआरओ ने तैयार कर दिया। 57 मीटर लंबे बेली ब्रिज को तैयार करने में बीआरओ ने सात दिन लगे। इसके लिए सेना की मदद भी ली गई। गौरतलब है कि एक अप्रैल को गंगोरी के पास असी गंगा नदी पर जनवरी 2018 में बनाया गया वैली ब्रिज टूट गया था। जिससे गंगोत्री धाम सहित भारत चीन सीमा से सम्पर्क कट गया था। चीन सीमा को जोड़ने के लिए गंगोत्री हाईवे पर बीआरओ ने तैयार किया वैली ब्रिज

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बीआरओ ने असी गंगा नदी में ह्यूम पाइप डाल कर मार्ग बनाया। इसके बाद बीआरओ ने इस टूटे पुल को हटाने का काम किया। नए बेली ब्रिज के लिए पठानकोट व जोशीमठ से सामान मंगवाया गया है। 

13 अप्रैल से बीआरओ ने पुल का निर्माण शुरू किया। इस निर्माण में सेना ने भी बीआरओ का सहयोग किया। बीआरओ के ऑफिसर कमान एमके खुल्लर ने बताया कि बेली ब्रिज का निर्माण हो गया है। जल्द ही बीरओ के चीफ इंजीनियर वैली ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।

 
Back to top button