भारत दौरे पर नहीं आएगे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, कोरोना की वजह से…

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद घातक हो चुकी है। इसको देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा फिलहाल टल गया है। बोरिस जॉनसन 26 अप्रैल को दिल्ली आने वाले थे। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से तय किया गया है कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे।

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘भारत में कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजर, आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री अगले सप्ताह भारत के दौरे पर नहीं आएंगे। दोनों पक्ष आने वाले दिनों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करने के लिए वर्चुअल बैठक करेंगे।’

https://twitter.com/ANI/status/1384068192838963205?

इससे पहले विपक्षी लेबर पार्टी ने भी जॉनसन से रविवार को होने वाली भारत यात्रा को टालने का आग्रह किया था। विपक्षी दल ने कहा कि ब्रिटेन में डबल म्यूटेंट वाला भारतीय वेरिएंट मिला है। इसकी जांच की जा रही है। उनको अभी यात्रा टाल देनी चाहिए।

Back to top button