ब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार से पूछा सवाल, कौन सा कानून ममता को रोम जाने से रोकता है…

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की रोम यात्रा पर विवाद छिड़ गया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने मोदी सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा कि ममता को रोम जाने से क्यों रोका गया। सांसद स्वामी ने ट्वीट कर पूछा कि गृह मंत्रालय ने सीएम ममता बनर्जी को रोम में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने से क्यों रोका। कौन-सा कानून उन्हें जाने से रोकता है।

बता दें टीएमसी प्रमुख को विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष अगस्त में ममता को रोम स्थित कैथोलिक एसोसिएशन, सेंट एगिडियो के समुदाय के अध्यक्ष मैक्रो इम्पाग्लियाजो ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया। वह इकलौती भारतीय है, जिन्हें इनवाइट किया गया है। इस सम्मेलन में पोप फ्रांसिस, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और मिस्त्र के अल-अलझर के सबसे बड़े इमाम एचई अहमद अल-तैयब सहित कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम 6 और 7 अक्टूबर को होने वाला है।

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार उनसे और टीएमसी से जलन भाव रखती है। उनके निर्णय से यह जाहिर हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘आप मुझे रोक नहीं पाओगे, मैं विदेश यात्रा के लिए उत्सुक नहीं हूं।’ यह देश के सम्मान से जुड़ा मामला है। बनर्जी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हिंदू के बारे में बात करते हैं, मैं भी एक हिंदू औरत हूं। क्यों मुझे इजाजत नहीं देते।

 

उन्होंने कहा कि जर्मन चांसलर को बुलाया गया, मुस्लिम होने के नाते इमाम को बुलाया गया और मुझे हिंदू के तौर पर बुलाया गया है। ममता ने कहा, ‘हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करनी है।’ भारत में तालिबानी ‘भाजपा’ नहीं चल सकती। बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी की काफी है। ‘खेला’ भबानीपुर से शुरू होगा और पूरे देश में हमारी जीत के बाद समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button