भारत बंद को लेकर परेशान RRS कार्यकर्ता ने खुद को लगाई आग

जयपुर में एक आरएसएस कार्यकर्ता ने सोमवार की सुबह खुद को आग लगा ली। आत्मदाह की इस कोशिश के बाद वहां भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बाद युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम युवक का इलाज कर रही है।  युवक की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। इस घटना से युवक का परिवार सदमें में हैं।    

आत्मदाह करने वाले युवक के दोस्त का कहना है कि वो दो अप्रैल को हुए भारत बंद से परेशान था, इसलिए उसने ऐसा किया। इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हर कोई इस घटना से हैरान है, किसी को यकीन नहीं हो रहा कि युवक ऐसा कैसे कर सकता है। 

अब चीनी सेना ने लद्दाख में पैंगोंग झील के पास 6 किलोमीटर तक की घुसपैठ

 

बता दें, दो अप्रैल को हुए भारत बंद के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की खबरें आई थी। भारत बंद की हिंसा में कई लोगों की जान भी गई थी। जान-माल का काफी नुकसान हुआ था। एससी/एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए बदलाव के विरोध में दो अप्रैल दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया था। लेकिन इन इस बंद ने हिंसा का रूप ले लिया था। यह बंद सबसे अधिक हिंसात्मक मध्य प्रदेश में के ग्वालियर, भिंड और मुरैना में हो गया था। 

Back to top button