बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल से शादी के बाद सलमान खान के साथ शूटिंग के लिए लौटी कैटरीना कैफ

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी के पश्चात् अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) वापस अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में व्यस्त होने वाली हैं। कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग आरम्भ करने वाली हैं। रूस, तुर्की, ऑस्ट्रीया तथा मुंबई में शूटिंग करने के पश्चात् अब कैटरीना एवं सलमान फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग पूरी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष जनवरी में दिल्ली में होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, ये 15 दिन की शूटिंग होगी तथा दोनों साथ में फिल्म की शूटिंग समाप्त करेंगे। सलमान एवं कैटरीना दिल्ली के रियल लोकेशन पर शूटिंग करेंगे। अब रियल लोकेशन में शूट करने के कारण फिल्म की टीम पूरी तैयारी कर रही है क्योंकि वहां पर भीड़ भी बहुत रहेगी तथा स्टार्स को देखने के कारण भीड़ बढ़ भी जाएगी। दोनों के लुक्स ना लीक हो इसके लिए पूरी सुरक्षा की जाएगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार ये बहुत चैलेंजिंग है, मगर आदित्य चोपड़ा, मनीष शर्मा एवं फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म को शानदार बनाने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ रही है। फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जाने की योजना है। सलमान खान एवं कैटरीना कैफ दोनों अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को अच्छे से समझते हैं। दोनों जानते हैं कि ये मूवी का सबसे अहम शेड्यूल है इसलिए दोनों इसके लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। इस शेड्यूल के लिए दोनों को अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखना है। ये 15 दिन का शेड्यूल होगा तथा इसके पश्चात् फिल्म की शूटिंग समाप्त हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button