सब्जी बेचने को मजबूर हुआ बॉलीवुड का ये एक्टर, सलमान के साथ कर चूका है काम…

बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर जावेद हैदर इन दिनों टिकटॉक पर सब्जियां बेचते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने हाल ही में जावेद की सब्जी बेचते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि काम ना मिलने की वजह से जावेद हैदर का हाल ये हो गया है. ऐसे में आजतक ने जावेद से खास बातचीत की और उन्हीं की जुबानी उनकी कहानी को सुना.

बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर जावेद हैदर इन दिनों टिकटॉक पर सब्जियां बेचते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने हाल ही में जावेद की सब्जी बेचते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि काम ना मिलने की वजह से जावेद हैदर का हाल ये हो गया है. ऐसे में आजतक ने जावेद से खास बातचीत की और उन्हीं की जुबानी उनकी कहानी को सुना.

लाइफ की ऐसी तैसी फिल्म के बारे में बात करते हुए जावेद हैदर ने बताया, ‘ये जो फिल्म थी, वो चार दोस्तों की कहानी थी जो कोई काम नहीं करते. फिर ख्याल आता है उनके दिमाग में तो वो बैंक लूटते हैं. वो बुराई की जगह बाद में नेकियां करते हैं. उस फिल्मों में मेरा अच्छा रोल था.’

सब्जी बेचने के टिक टॉक वीडियो के बारे में हमने जावेद हैदर से पूछा कि आप सब्जी क्यों बेच रहे हैं? आपने कुछ किया क्यों नहीं एक्टिंग में आगे?

इसपर जावेद ने कहा-अभी हालात ऐसे हो गए हैं कि हर इंसान बेकार है. लोग परेशान हो गए हैं. घरों में लड़ाई झगड़े चल रहे हैं. मैं बैठा हुआ आर्टिस्ट हूं, काम है नहीं. मेरी बेटी टिकटॉक बनाती थी. तो उसके कहने पर मैंने भी वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

जावेद के मुताबिक वे लोगों को प्रेरणा देने के लिए सब्जी वाला बनकर वीडियो बनाते हैं. उन्होंने कहा-मैं असल में सब्जी नहीं बेचता हूं. मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं बिना काम के एक-डेढ़ साल निकाल सकता हूं. मैंने सब्जीवाला वीडियो बनाया और मेरा वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसे पसंद किया तो मैं मनोरंजन और प्रेरित करने के लिए ये वीडियोज को मैं बना रहा हूं. मैं ठीकठाक आर्टिस्ट हूं.

जावेद के मुताबिक वे लोगों को प्रेरणा देने के लिए सब्जी वाला बनकर वीडियो बनाते हैं. उन्होंने कहा-मैं असल में सब्जी नहीं बेचता हूं. मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं बिना काम के एक-डेढ़ साल निकाल सकता हूं. मैंने सब्जीवाला वीडियो बनाया और मेरा वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसे पसंद किया तो मैं मनोरंजन और प्रेरित करने के लिए ये वीडियोज को मैं बना रहा हूं. मैं ठीकठाक आर्टिस्ट हूं.

जावेद ने कहा कि वे लोगों को प्रेरणा देने के लिए टिकटॉक की मदद ले रहे हैं. उन्होंने बताया- मैं वीडियो बनाता हूं और मैं टिकटॉक पर मैसेज भी देता हूं. लाइन्स और शायरी की मदद से मैं लोगों को खुश करने की कोशिश करता हूं. मेरे घर के बाहर वर्सोवा में रेड़ियां होती हैं तो मैं किसी भी रेड़ी के साथ वीडियो बना लेता हूं. मैं सिंपल रहता हूं और मेरा लुक वो सब्जीवाले पर सही बैठा. इसलिए मेरी वीड‍ियो फेमस हो गई.

सोशल मीडिया पर जावेद हैदर की फैन फॉलोइंग तो बढ़ी ही है साथ ही उन्हें सराहना भी मिल रही है. ऐसे में उन्होंने कहा- मुझे सोशल मीडिया पर कई मैसेज आ रहे हैं. सब मुझे खुशी में मैसेज कर रहे हैं कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं. मैं कोशिश कर रहा हूं कि लोगों को मैसेज दूं कि हिम्मत ना हारे. एक रात में सबको शाहरुख खान बनना है इसलिए एक इंसान अपने परिवार को छोड़कर गलत कदम उठा लेता है. मैं कहता हूं कि आप मेहनत करो और हिम्मत से काम लो.

नेपोटिज्म झेलने के बारे में भी जावेद हैदर ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि लोग पॉपुलैरिटी की और भागते हैं और इसी को फिल्मकार और प्रोड्यूसर इस्तेमाल में लाते हैं. जावेद बोले- अलग अलग लोगों की अपनी सोच होती है. हर किसी को अलग इंसान पसंद होता है. इंसान अपने दिमाग में बैठा लेता है. कुछ लोग प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बेटे हैं. लेकिन सबलोग इंडस्ट्री में मेहनत से आते हैं. कभी कोई प्रोड्यूसर फेमस स्टार किड को ऑडियंस के लिए लेता है ताकि उसकी फिल्म का नाम हो. लेकिन आज कितने लोग हैं जो अपने टैलेंट से फेमस हो रहे हैं.

कुछ ही दिन में जावेद के फॉलोअर्स की संख्या में इतना इजाफा हुआ है. इसपर उन्होंने बताया- 20 दिन पहले मेरे टिकटॉक पर 2 हजार फॉलोअर्स थे और कुछ ही दिनों में मेरे फॉलोअर्स 91 हजार हो गए. मैं खुश हूं क्योंकि मेरी बातें लोगों तक पहुंच रही है. मैंने लोगों को कहा है कि घर पर रहें और एक दूसरे की मदद करें, अपने पड़ोसियों से मिल-जुलकर रहो. ऐसे ही आप पड़ोसी का ध्यान रखेंगे तो कोई भूखा नहीं सोएगा और सरकार की भी मदद होगी.

बता दें कि खुदगर्ज जावेद हैदर की पहली फिल्म थी. इसमें उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के बचनपन का रोल निभाया था. उन्होंने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत जैसे स्टार्स के बचपन का रोल भी वे कर चुके हैं. कादर खान के बेटे के रोल में वे कई बार नजर आए हैं.

जावेद ने ये भी बताया कि उनकी पिछली फिल्म दबंग 3 थी . इसके अलावा उन्होंने चांदनी बार, वेलकम, राम जाने, गुलाम. सब बड़ी बड़ी फिल्में हैं मेरी. जब भी थिएटर खुलेगा मेरी फिल्म आएगी. मेरी फिल्में तैयार हैं. दबंग 3 से मुझे फायदा हुआ और लोगों ने मेरा काम पसंद किया. मुझे अच्छे ऑफर्स भी मिले. तो मैं जल्द आपको नजर आऊंगा. बता दें जावेद अब तक सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Back to top button