इस मशहूर अभिनेत्री की बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें हो रही है वायरल, आप भी एक बार जरुर देखें
अक्सर सोशल मीडिया पर कोई ना कोई खबरे वायरल होती रहती कभी बॉलीवुड से जुडी खबरे होती है तो कभी राजनीती से |ये तो हम सभी जानते हैं की हमारे बॉलीवुड में तो एक से बढ़कर एक खूबसूरत अदाकारा मौजूद है और इसीलिए हम सब यही सोचते है की जितनी भी खूबसूरत लड़कियां होती हैं वो ज्यादातर बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाती है लेकिन आज हम आपको बताएँगे की खूबसूरत लड़कियां सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि कारोबार और राजनीति में भी अपना करियर चुनती हैं |आज हम आपको ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं |
आज हम आपको जिस खूबसूरत सेलेब्रिटी के बारे में बताने वाले है जो की लोकसभा में कदम रखने वाली पहली कन्नड़ अभिनेत्री भी हैं |जिसका नाम राम्या है |बता दे 29 नवंबर 1982 में बेंगलुरु में जन्मीं राम्या का असली नाम दिव्या स्पंदना है जो अभी ये 35 वर्ष की है। 2003 में कन्नड़ फिल्म ‘अभी’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली दिव्या स्पंदना ने स्क्रीन के लिए अपना नाम राम्या रख लिया इन्होंने कन्नड़ के अलावा कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है|राम्या बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं और इनकी खूबसूरती के आज के इस समय में लाखो दीवाने हैं | ग्लैमरस राम्या को अपने फ़िल्मी करियर में तमाम हिट फिल्मे देने की वजह से इन्हें कन्नड़ सिनेमा का ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है |
करीब एक दशक तक सिल्वरस्क्रीन पर राज करने वाली राम्या अक्सर अपने व्यवहार के चलते विवादों में रहीं. राम्या के फिल्मी करियर की दूसरी फिल्म ‘Excuse Me’ भी 2003 में आई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसब्द किया था |एक बार एक्ट्रेस राम्या ने दो फोटोग्राफर्स और दो पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि इन्होंने इनकी तस्वीरें छापने से पहले इनसे इजाजत नहीं ली इस तरह से राम्या अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ही स्ट्रिक्ट हैं |
इन दिनों सोशल मीडिया पर राम्या की खूबसूरत तस्वीरे काफी तेजी से वायरल हो रही है |राम्या की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं की ये किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं|जैसा की हम जानते है की खूबसूरत राम्या ने अब फिल्मो में काम करना बंद कर दिया हैं क्योंकि वे अब राज्न्नेती में आ चुकी हैं |
अाराध्या ने पापा को दिया सरप्राइज, लिखा प्यारा सा खत
साल 2013 में राम्या को इंडियन नेशनल कांग्रेस की एक MP के रूप में चुना गया था उस दौरान से ही राम्या ने जरूरत मंद लोगो की मदद करने लगी थी ।राम्या की माता का नाम रंजीता है जो की कर्नाटक में कांग्रेस की सीनियर सदस्य रही है और वहीँ उनका पालन-पोषण करने वाले पिता का नाम आर टी नारायण है जो की एक जाने-माने उद्योगपति थे.
2011 में भारतीय यूथ कांग्रेस ज्वाइन करने वालीं राम्या 2013 में मांड्या लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर संसद पहुंचीं उसके अब्द राम्या कनार्टक में उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं लेकिन 2014 में वह हार गईं। कांग्रेस की सोशल मीडिया को संभालने के बाद उन्होंने कई बदवाव किए हैं और राहुल गांधी के सोशल मीडिया में अकाउंट्स को भी धार दी है।
रंजिता की बेटी राम्या को कांग्रेस ने बीते साल सोशल मीडिया का हेड बनाया था। फिल्मों की दुनिया से राजनीति में आईं पूर्व सांसद राम्या को कांग्रेस ने हरियाणा से सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा को हटाकर सोशल मीडिया टीम की कमान सौंपी थी। राम्या कनार्टक में उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं लेकिन 2014 में वह हार गईं।