पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए स्थगित की दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अगली सूचना तक दसवीं व 12वीं की परीक्षाओंं को फिर से स्थगित कर दी है। बोर्ड ने कहा है कि जब भी परीक्षाएं लेनी होगी तो छात्रोे को दस दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। 

गौर हो कि इससे पहले बुधवार को ही सीबीएसइ बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षाएं रद कर दी है और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर किया जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय शिक्षा को पत्र लिख कर 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद करने की मांग की थी। पत्र में मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते कोरोना केस का हवाला दिया। सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाएं 4 मई से होनी थी। इसके बाद बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक में सीबीएसई की दसवीं की परीक्षाए रद करने और 12वीं की परीक्षा स्थगति करने का फैसला लिया गया। यह फैसला आने के बाद अब पंजाब सरकार ने अगली सूचना तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

Back to top button