भाजपा का सिद्धारमैया पर महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। कथित चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भाजपा कर्नाटक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। 

दर्ज शिकायत के मुताबिक, सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मैसूर में चुनाव प्रचार के दौरान दो महिलाओं को पैसे बांटे। एक मंदिर में सिद्धारमैया के स्वागत के लिए खड़ी महिलाओं को उन्होंने 2000 रुपए के नोट दिए।’
 
चुनाव आयोग इस पूरी घटना की जांच कर रहा है। आयोग अपनी जांच में यह देखने की कोशिश में है कि क्या सिद्धारमैया ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है या नहीं। मालूम हो कि कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 15 मई को आएंगे।

ये चुनाव मेरी आखिरी जंग, चामुंडेश्वरी से भरूंगा पर्चा
सिद्धारमैया ने कहा है कि राज्य में मई में होने वाला विधानसभा चुनाव उनके करियर का आखिरी चुनाव होगा।

एक जनसभा के दौरान सिद्धारमैया ने कहा कि ‘मैं चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडूंगा क्योंकि मेरा राजनीतिक पुनर्जन्म सिर्फ यहां की जनता की मदद से हुआ था निश्चित तौर पर यह मेरा आखिरी चुनाव होगा।

बता दें कि सिद्धारमैया इस विधानसभा क्षेत्र से सात बार चुनाव लड़ चुके हैं और पांच बार जीत हासिल कर चुके हैं। 

Back to top button