BJP के पास नहीं हैं नेता इसलिए आयात हो रहे हैं मोदी-योगी: सिद्दारमैया

कर्नाटक भाजपा इकाई पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में ‘उत्तर भारतीय आयात’ बताया और कहा कि राज्य में भाजपा के पास कोई नेता नहीं है. सिद्धरमैया ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी. एस. येदियुरप्पा महज ‘डमी’ बनकर रह गए हैं. सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जैसे उत्तर भारतीय नेताओं को आयात कर स्वीकार कर लिया है कि राज्य में उनका कोई नेता नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद के चेहरे बीएसवाई (येदियुरप्पा) को महज डमी बना रखा है.’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ-जा सकते हैं लेकिन यहां लड़ाई उनके और येदियुरप्पा के बीच है और ‘भगवा दल जानता है कि 12 मई के विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होने जा रही है.’

सिद्धरमैया की ‘आयात’ वाली टिप्पणी पर करारा पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने का उनका प्रयास ‘घिनौना’ है. पार्ट ने कहा कि उन्हें निर्वाचकों द्वारा ‘खारिज किए जाने’ की उनकी चिंता को पार्टी समझती है. भाजपा ने ट्वीट किया, ‘आयात? आप और कितना गिरेंगे मुख्यमंत्री महोदय? उत्तर-दक्षिण को बांटने का आपका प्रयास घिनौना है. लेकिन हम आपकी चिंताओं को समझते हैं. आपके निर्वाचकों ने ही आपको खारिज कर दिया है लेकिन प्रधानमंत्री की पूरे भारत में अच्छी छवि है. जब वह यहां आएं तो आप नेतृत्व के बारे में उनसे कुछ चीजें सीखें.’

सोनिया गांधी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए भाजपा ने सिद्धरमैया से कहा कि जब वह मोदी और आदित्यनाथ को उत्तर भारतीय बता रहे हैं तो उन्हें दस जनपथ में रहने वालों के बारे में क्या कहना है. भाजपा ने ट्वीट किया, ‘ठीक है, आयात के बारे में बोलते हैं तो आपका दस जनपथ में रहने वालों के बारे में क्या कहना है? हम आपकी निराशा और हताशा को समझ सकते हैं. जब आपको लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी आपसे ज्यादा लोकप्रिय हैं तो इस तरह की भड़ास स्वाभाविक है.’

पार्टी ने कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘अब समय आ गया है कि हम मुख्यमंत्री को ‘आयात’ की परिभाषा सिखाएं. इसका अर्थ होता है विदेश से देश में (सामान या सेवाओं) को लाना.’ इसने ट्वीट किया, ‘उदाहरण के तौर पर: जब आप बेंगलूरू के अपने बाथरूम के लिए इटली से प्रसाधन का सामान मंगवाते हैं तो यह आयात है. जब आप बलात्कार के आरोपी केसी वेणुगोपाल को केरल से लाकर कर्नाटक का प्रभारी बनाते हैं.’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button