अभी-अभी: BJP नेता के साथ कमरे में रंगरलियाँ मनाती पकड़ी गई हरियाणवी सपना

पानीपत। हरियाणा की मशहूर डांसर व रागनी गायिका सपना चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में है,सपना इस बार अपनी किसी एल्बम को लेकर चर्चा में नहीं है बल्कि पिछले 3 दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो के कारण चर्चा में है ।

सपना चौधरी दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि सपना चौधरी एक होटल में हैं और वहां पुलिस की रेड पड़ी है। सपना वहां एक बीजेपी नेता के साथ पकड़ी गयी |

B’Day Spl: 17 साल की उम्र में ही अपने लुक से लीजा ने बनाया था इस स्टार को दीवाना

बीती 11 जून से सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की पुलिस के साथ फोटो वायरल की जा रही है, जिसमें उसे पुलिस रेड में पकड़ी गई बताया गया है। लगातार वायरल होने के बाद इससे परेशान सपना चौधरी ने मंगलवार देर रात फेसबुक पर लाइव होकर  इन फोटो का सच बताया है।

सपना ने बताया कि  बीते रविवार को फतेहाबाद यूथ क्लब की तरफ से उनका  एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्हें

पुलिस प्रोटेक्शन दी गई थीइनमे से ही कुछ  पुलिसकर्मी उनसे मिलने पहुंचे थे।

इसी दौरान किसी ने सपना की उनके साथ फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर पुलिस रेड का कैप्शन देकर वायरल कर दी। वायरल फोटो सपना तक पहुंची तो उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए सामने आना पड़ा।

अभी-अभी: प्यारे मोहन के सेट पर अमृता राव ने ईशा देओल को दी गाली, बदले में मिला थप्पड़

सपना ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा है कि ये फोटो बिल्कुल फेक हैं।

उनके शब्द थे कि किसी उल्लू के पट्ठे ने ये फोटो क्लिक करके गलत तरीके से वायरल की है। कृपया मेरे फैन इन पर ध्यान न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button