Bihar Police में 174 पदों पर वैकेंसी, जानें- चयन प्रक्रिया, आवेदन की तारीख

बिहार पुलिस सबॉर्डिनेट सर्विस बोर्ड (BPSSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर स्टेनो एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी कि आशु सहायक अवर निरीक्षक केे 174  पदोंं पर आवेेेेदन आमंंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in/ पर आवेेेेदन कर सकते हैं.

आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी 

आवेदन कब से शुरू: 18 अप्रैल 2018

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 24 मई 2018

आवेदन शुक्ल: 700 रुपये

सैलरी: बेसिक ग्रेड पे 2800 रुपये होगा. प्रति महीने 5200 से 20,200 रुपये की सैैैलरी प्राप्त होगी.

चयन प्रक्रिया: दो चरणों में लिखित परीक्षा होगी. प्रीलिमनरी और मेन परीक्षा. लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

परीक्षा का पैटर्न: प्रीलिमनरी परीक्षा में एक एक अंक के 100 सवाल होंगे. इसके लिए 1.5 घंटे का वक्त मिलेगा. वहीं मेन परीक्षा में  200-200 अंकों के दो पेपर होंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी.  गलत उत्तर पर 0.2 अंक कटेंगे. उम्मीदवार को मेडिकल फिटनेस एग्जामिनेशन भी देना होगा.

योग्यता: BPSSC के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर में डिप्लोमा सर्टिफिकेट लिया हो.

उम्र सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 साल के आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु में छूट सरकारी नियमों के तहत दिया जाएगा.

कैसे करेंं आवेदन  

1. ऑफिशियल वेबसाइट  www.bpssc.bih.nic.in पर जाएं.

2. वेबसाइट पर जाने के बाद Apply Online for the post of Steno Assistant Sub Inspector in the Bihar Police लिंक पर क्लिक करें.

3. नया पेज खुलेगा. यहां जरूरी विवरण भरें. और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन शुल्क भरें.

4. एप्लिकेशन का स्टेटस चेक करें.  वेबसाइट पर फॉर्म भरने का तरीका भी बताया गया है. उम्मीदवार इससे मदद ले सकते हैं.

Back to top button