Bigg Boss Day 20 : डबल ट्रबल में इस बार डबल एविक्शन

bigg-boss-9_7_1446354935-300x199मुंबई। ‘बिग बॉस’ के घर में 20वें दिन अरविंद वेगड़ा को बेघर होना पड़ा। शनिवार को उनके एविक्शन की घोषणा सलमान खान ने की साथ ही एक और दिलचस्प बात बताई कि इस वीक एक नहीं, बल्कि दो एविक्शन होने हैं। अरविंद के एविक्शन के बाद सलमान ने बताया कि नॉमिनेटेड बाकी कंटेस्टेंट्स में कोई एक और घर से बाहर आएगा/आएगी, जिसका अनाउंसमेंट आज के एपिसोड में होगा।

प्रिंस ने भेजा मंदाना को सलाखों के पीछे

घर के कप्तान प्रिंस नरूला से बिग बॉस ने पूछा था कि उनके अनुसार, घर में सबसे ज्यादा परेशान कौन करता है। जवाब में प्रिंस ने मंदाना करीमी का नाम लिया। इसके बाद ‘बिग बॉस’ के आदेश पर प्रिंस ने मंदाना को लिविंग एरिया में मौजूद जेल में बंद कर दिया। हालांकि, अरविंद के एविक्शन के बाद उन्हें वहां से निकाल दिया गया

मंदाना की नजर में किश्वर बेहतर कप्तान

सलमान ने मंदाना से पूछा था कि उनके हिसाब से प्रिंस और किश्वर में से बेहतर कप्तान कौन रहा। तो उन्होंने किश्वर का नाम लिया। इसी तरह जब प्रिंस से पूछा गया कि सबसे ज्यादा नियम तोड़ने वाला कौन है तो उन्होंने मंदाना का नाम लिया, जबकि सलमान की मानें तो रिमी सेन सबसे ज्यादा नियम तोड़ती हैं, क्योंकि वे नॉमिनेशन के बारे में डिस्कशन करती हैं, जिसकी अनुमति किसी को नहीं है।

मंदाना बोलीं,  प्रिंस कप्तान है बाप नहीं’

मंदाना और प्रिंस पर भड़क गईं। एक टास्क के दौरान मंदाना ने गुस्से में आकर अपना माइक उतारकर फेंक दिया था। इस दौरान प्रिंस उन्हें बार-बार माइक पहनने को बोलते रहे लेकिन मंदाना ने इसे न पहनने की जिद पकड़ रखी थी। बाद में जब इसी मुद्दे पर सलमान के सामने मंदाना की प्रिंस से बहस हुई तो मंदाना ने कहा कि प्रिंस कप्तान हैं, उनके बाप नहीं।

क्या चाबी मास्टर हैं रोशेल मारिया राव

कल जब रोशेल ने कहा कि सिर्फ लड़कों को ही नहीं, लड़कियों को भी लिमिट में रहना चाहिए। इस पर मंदाना ने उन्हें चाबी मास्टर कह डाला। मंदाना की मानें तो रोशेल को दूसरों के झगड़ों में इंटरफेयर करने में मजा आता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button