Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट का बिग बॉस सफर हुआ खत्म

बिग बॉस में इस हफ्ते मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य के बीच काफी बड़ी लड़ाई हुई। विशाल ने मधुरिमा पर पानी फेंका तो मधुरिमा ने विशाल की फ्राई पैन से धुलाई की। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस हफ्ते वीकेंड का वार में मधुरिमा घर से बाहर हो जाएंगी। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, मधुरिमा तुली को इस बार सबसे कम वोट्स मिले हैं, जिसकी वजह से मधुरिमा को घर से बेघर होना पड़ा।

इतना ही नहीं, सलमान खान ने वीकेंड का वार में दोनों की क्लास भी लगाई है। शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान, दोनों की क्लास लगाते हैं। सलमान, विशाल से कहते हैं कि वह मधुरिमा को उकसाते हैं। तो वहीं मधुरिमा के बिहेवियर पर भी सलमान उन्हें डांटते हैं। सलमान दोनों से इतना परेशान होते हैं कि वह कहते हैं आप दोनों घर से निकल जाओ।

यह भी पढ़ें: विडियो: Love Aaj Kal का ट्रेलर हुआ रिलीज़, कार्तिक के साथ पहली बार बोल्ड दिखीं सारा अली खान


मधुरिमा की मां ने भी लड़ाई पर दिया था ये रिएक्शन…

मधुरिमा की मां ने कहा था, ‘अगर मेरी बेटी कंटेस्टेंट है तो ये जरूरी नहीं कि मैं उसकी तरफदारी करूंगी। लेकिन एक बात है कि हमेशा विशाल ही मधुरिमा को लड़ाई के लिए उकसाता है। मुझे लगता था कि दोनों नच बलिए में फेल हो गए पर बिग बॉस में दोनों एक दूसरे को समझेंगे। लेकिन दोनों तो यहां भी लड़ रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा था, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि विशाल मेरी बेटी के साथ इतना एग्रेसिव क्यों रहता है। लेकिन मधुरिमा को विशाल को नजरअंदाज करना चाहिए। दोनों को एक दूसरे से बात ही नहीं करनी चाहिए। अब बस बहुत हो गया है मुझे नहीं लगता कि मैं अब ये सब देख सकती हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button