Bigg Boss 11: पहली बार घर में हुआ कुछ ऐसा, तो बंदगी ने पुनीश को लिया आड़े हाथ

बिग बॉस को 51 दिन हो गए हैं और इन 12 हफ्तों में पुनीश और बंदगी के प्यार का तड़का बराबर देखने को मिला। लेकिन इस बात से पुनीश पर कैसे गरम हुईं बंदगी आइए जानते हैं…Bigg Boss 11: पहली बार घर में हुआ कुछ ऐसा, तो बंदगी ने पुनीश को लिया आड़े हाथ
घर में ऐसा पहली बार हुआ है जब बंदगी ने पुनीश को आड़े हाथों लेते हुए तगड़ी फटकार लगाई। पहले आपको मामला बता दें कि आखिर क्या थी बंदगी की पुनीश पर बिगड़ने की वजह।
दरअसल, ये मामला शुरू होता है पुनीश, हिना और सपना से। जहां पुनीश सपना के बारे में अनाप-शनाप बोलते हैं और वहीं बैठी हिना पुनीश की सपना के बारे में कही एक-एक बात सपना को बता देती हैं। इसके बाद सपना ने पुनीश को कुत्ता कह डाला। लेकिन कहीं ना कहीं बंदगी को ये बात घर कर गई।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के बाद अब इस राज्य में भी बैन हुई ‘पद्मावती’, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

वहीं, बंदगी ने सारा मामला शांत होने के बाद पुनीश को समझाया कि उसे ये सब नहीं बोलना चाहिए था। बंदगी ने ये भी कहा कि हिना ने सपना के तुम्हारे खिलाप कान भर दिए हैं। इतने में पुनीश गर्मजोशी में आकर बंदगी पर भड़क उठते है। पुनीश ने कहा कि बंदगी तुम मुझे मत डांटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button