एक्टर और राजनेता रजीनकांत का बड़ा बयान, बोले- मैं केवल राजनीति में बदलाव चाहता हूं
तमिलनाडु की राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एक्टर और राजनेता रजीनकांत बोले कि मैंने कभी मुख्यमंत्री पद के बारे में नहीं सोचा। मैं केवल राजनीति में बदलाव चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी राजनीति में दो दिग्गज थे, एक जयललिता और एक कलैगनार। लोगों ने उन्हें वोट दिया था लेकिन अब एक खालीपन है। अब हमें बदलाव लाने के लिए एक नया आंदोलन शुरू करने की जरूरत है।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर अभी राजनीति और सरकार में बदलाव अब नहीं हुआ, तो हालात नहीं सुधर सकते।
अभिनेता रजनीकांत का कहना है कि उनके प्रस्ताव में सीएम के रूप में एक शिक्षित और दयावान युवा को पद देने के लिए कहा गया है। रजनीकांत ने कहा कि वह पिछले काफी समय से तमिलनाडु की राजनीति देख रहे हैं। उन्होंने डीएमके और एआईएडीएमके का जिक्र करते हुए कहा कि लोग अब बदलाव चाहते हैं। रजनीकांत ने कहा कि वह अपनी पार्टी में युवाओं और पढ़े-लिखे को मौका देकर तमिलनाडु में एक नया नेतृत्व देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की दूसरी राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, MP से सिंधिया को मिला टिकट
रजनीकांत क्या जल्द नई पार्टी बनाएंगे?
रजनीकांत ने गुरुवार सुबह उनके आवास पर इकट्ठा हुए प्रशंसकों का अभिनंदन किया। फिर वहीं खबर आई कि आज रजनी एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उम्मीद लगाई गई कि वह अपनी पार्टी की घोषणा भी कर देंगे। हुआ भी कुछ वैसी ही उनका यह संबोधन कुल मिलाकर उनकी भविष्य की राजनीति को दर्शाता रहा था। उन्होंने आगे की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि वह ऐसी पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें सरकार और पार्टी अलग-अलग काम करेंगी।
मसलन रजनीकांत डुअल प्लान के साथ काम करने जा रहे हैं। एक में जिसमें पार्टी को देखा जाएगा और दूसरे में सरकार के कामकाज पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने यह तय किया है कि जो पार्टी का नेता होगा, वह सरकार में किसी प्रकार का कोई कामकाज नहीं देखेगा। वहीं, जो मुख्यमंत्री बनेगा, वह पार्टी का प्रमुख नहीं बन सकता। मैं पार्टी का नेता रहूंगा और कोई दूसरा शख्स सीएम का दावेदार होगा। यहां उन्होंने कहा कि पार्टी खुद ही हमारी ही सरकार से सवाल पूछेगी। कुछ भी गलत होगा तो हमारी पार्टी खुद ही उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।