रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, म्यांमार सैनिकों ने रोहिंग्या महिलाओं-लड़कियों से किया रेप

मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) ने जानकारी दी कि म्यांमार सुरक्षाबलों ने सैन्य अभियान के दौरान असंख्य रोहिंग्या महिलाओं और लड़कियों से गैंग रेप किया. इस अभियान के दौरान सैकड़ों रोहिंग्या मुसलमानों को सीमा पार करके बांग्लादेश भागना पड़ा. अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन ने एक रिपोर्ट में कहा कि म्यांमार सुरक्षाबलों ने यौन हिंसा के साथ और अत्याचार किए, जो मानवता के खिलाफ अपराध हैं. रोहिंग्या

रेप पीड़िताओं, सहायता संगठनों और बांग्लादेशी स्वास्थ्य अधिकारियों के इंटरव्यू पर आधारित इस रिपोर्ट में बड़ी संख्या में रोहिंग्या महिलाओं के साथ रेप और सैनिकों द्वारा यौन शोषण करने संबंधी जानकारी है. ह्यूमन राइट्स वॉच में रिसर्च करने वाले और रिपोर्ट के लेखक स्काई व्हीलर ने कहा, ‘‘रोहिंग्या के खिलाफ जातीय सफाये के बर्मा की सेना के अभियान में रेप मुख्य और विध्वंसकारी बात है. बर्मी सेना के बर्बर हिंसक कृत्यों से असंख्य महिलाओं और लड़कियों को बहुत नुकसान पहुंचा है.’’

29 रेप पीड़िताओं के इंटरव्यू के आधार पर कहा गया है कि एक को छोड़कर सभी से दो या उससे ज्यादा लोगों ने गैंग रेप किया. आठ मामलों में महिलाओं और लड़कियों ने पांच या उससे अधिक सैनिकों द्वारा रेप किए जाने की बात कही. महिलाओं ने रेप से पहले अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों, पति और माता-पिता की हत्या होती देखी. एचआरडब्ल्यू ने गैंग रेप के छह मामले बताए हैं जिसमें सैनिकों ने महिलाओं को समूहों में इकट्ठा किया और फिर उनसे मारपीट और दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़े: दुनिया का सबसे खूबसूरत हीरा मात्र इतने करोड़ में हुआ नीलाम, आंकी गई कीमत से कम हुई नीलामी

रिपोर्ट में 33 साल की मुमताज युनूस के हवाले से कहा गया है कि सैनिकों ने एक पहाड़ी पर उसे और करीब 20 अन्य महिलाओं को पकड़ा और उनसे रेप किया. रखाइन प्रांत में अगस्त में सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से बौद्ध बहुल इस देश से 6,00,000 से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों ने भागकर दूसरे देश में शरण ली है.

Back to top button