सामने आई बड़ी रिपोर्ट, चौका देगे आपको मई में कोरोना के संक्रमितों के आंकड़े…

भारत में कोरोना वायरस  से जंग जारी है. लॉकडाउन  के 6 हफ्ते बीत जाने के बाद भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पिछले 48 घंटों में 3900 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, ज​बकि 195 लोगों की मौत हुई है. इसकी बदौलत कोरोना का ग्राफ 49 हजार पार पहुंच गया है. मई महीने में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुरुआती चार दिनों को ही देख लें, तो केस 45 हजार पार कर गए. इसमें से 10 हजार से ज्यादा तो सिर्फ पिछले 4 दिनों में सामने आए हैं.



कोरोना वायरस की रफ्तार फिलहाल 6.1% है. अगर कोरोना के केसों की रफ्तार बढ़कर 7.1 प्रतिशत हुई, तो अगले हफ्ते केस 68 हजार के पार होंगे. 6.1 की रफ्तार से बढ़े तो मामले 64 हजार पार हो जाएंगे. अगर रफ्तार कम होकर 5.1 हुई, तो भी केस 60 हजार के पार होंगे. इस रफ्तार को अगर 4.1 प्रतिशत पर रोक लिया जाए, तो अगले हफ्ते तक केस 56 हजार के करीब रहेंगे.

मंगलवार को महाराष्ट्र में 984, गुजरात में 441, पंजाब में 219, दिल्ली में 206, मध्य प्रदेश में 107, उत्तर प्रदेश में 114, राजस्थान में 97, तमिलनाडु में 508 समेत 2966 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. इससे पहले सोमवार को सबसे ज्यादा 3900 संक्रमित बढ़े. ये आंकड़े और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं.

डराते हैं ये आंकड़े
भारत में डेली ग्रोथ रेट अब सरकार की परेशानी बढ़ाने लगी है. भारत में आंकड़ों को देखें तो भले ही किसी को भी यह राहत दे सकते हैं, लेकिन दूसरे देश से जैसे ही यहां की तुलना की जाती है तो यही आंकड़े डराते हुए दिखाई देते हैं.

अब तक कितने मरीज?
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना मामलों की संख्या 49391 हो गई है. इनमें से 33514 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 1694 लोगों की जान जा चुकी है और 14182 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button