सामने आई बड़ी रिपोर्ट, दिल्ली में एक बार फिर लग सकता हैं लॉकडाउन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए बताया है कि दिल्ली में जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लग सकता है। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव एलजी को भेजा है क्योंकि बिना केंद्र की अनुमति के कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।

कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है मगर खतरा अब भी बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटे में 29 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 24 घंटे में ही करीब 450 लोगों ने दम तोड़ा है. अच्छी बात ये है कि 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. अबतक देश में करीब 88 लाख 75 हजार लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं. रिकवर होने वालों की कुल संख्या करीब 83 लाख है. 

दिल्ली में बीते दो दिनों से कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. लेकिन खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कल रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में राजधानी में 3797 नए केस सामने आए. इतने ही समय में 99 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई. जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 7713 हो गया. दिल्ली में फिलहाल संक्रमण की दर 12.73 फीसदी है. जबकि रिकवरी दर 90.22 फीसदी हो चुकी है. वही दिल्ली में डेथ रेट अभी भी 1.58 फीसदी बना हुआ है. अभी दिल्ली में कोविड-19 के 40,128 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,89,202 हो गए हैं.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खिलाफ गृह मंत्रालय ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. सरकार दिल्ली में डॉक्टरों की कमी को तत्काल पूरा करेगी. 75 डॉक्टर और 250 पैरामेडिकल स्टाफ दिल्ली लाए जाएंगे. इसमें SSB के 10 डॉक्टर और 55 पैरामेडिकल स्टाफ एयरलिफ्ट किए जाएंगे. आईटीबीपी के 15 डॉक्टर और 60 पैरामेडिकल स्टाफ को दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा जबकि बीएसएफ के 20 डॉक्टर और 60 पैरामेडिकल स्टाफ को दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते कंटेन्मेंट जोन को देखते हुए अर्धसैनिक बलों के करीब 4000 जवानों की भी तैनाती का प्लान है. 

मुंबई में 409 नए मामले
मुंबई में कोरोना वायरस के सोमवार को 409 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो मई के बाद एक दिन में सबसे कम संख्या है. इसके अलावा 12 संक्रमितों की मौत हुई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कुल मामले 2,70,113 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 10,582 पहुंच गई है. शहर में सोमवार को 12 संक्रमितों की मौत हुई जो मई के बाद सबसे कम है. बीएमसी ने बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9807 है. बीएमसी के मुताबिक, दिन में 529 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,45,774 पहुंच गई है. शहर में संक्रमण से उबरने की दर करीब 91 फीसदी है.

महराष्ट्र में दिल्ली से कम मौतें
कोरोना के खतरे के बीच आज से महाराष्ट्र में स्कूल भी खुल रहे हैं. लेकिन सरकार ने तय किया है कि स्कूल के सभी शिक्षकों का पहले RTPCR टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए आज से अभियान शुरू होगा. 22 नवंबर तक सभी टीचर्स को RTPCR टेस्ट कराना होगा. आपको बता दें कि राज्य के लिए राहत की खबर है. कोरोना की रफ्तार इन दिनों काफी कम हुई है. 24 घंटे में वहां 2535 नए मामले दर्ज किए गए. 

इसके बाद कुल मामले बढ़कर 17,49,777 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में 60 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,034 पहुंच गया है. विभाग के मुताबिक, कुल 3,001 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16,18,380 पहुंच गई है. बयान के मुताबिक, 84,386 मरीज राज्य में अपना इलाज करा रहे हैं.

नोएडा में कोरोना के 133 नए केस
गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 133 मरीज पाए गए जिसके साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 20,424 हो गए हैं. यहां अब तक 73 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, 1,209 मरीजों का उपचार चल रहा है. जनपद में अब तक 19,142 मरीज ठीक हो गए हैं. जबकि 20,424 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

बिहार में नए मरीजों की संख्या 500 पार
बिहार में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीजों की जान चली गई जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 1,189 लोगों की मौत इस महामारी में हो चुकी है.वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 517 नए मरीज सामने आए है.  इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गई है.
वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 517 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गई है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,782 है और प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 96.93 प्रतिशत है.

Back to top button