बड़ा रेल हादसा: पटना -कोटा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यात्रियों में मचा हडकंप…

उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिले में शनिवार रात एक बड़ा रेल दुर्घटना होते होते बच गई.फैजाबाद से होकर लखनऊ आ रही पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) दरियाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर पहले पटरी से उतर गई .हालाँकि इस घटना में बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन करीब आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है.बड़ा रेल हादसा: पटना -कोटा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यात्रियों में मचा हडकंप...मिली जानकारी  के अनुसार यह हादसा शनिवार रात 11.30 बजे हुआ .जहां दरियाबाद रेलवे स्टेशन से पहले अचानक एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया. उसी समय ट्रैक पर पटना कोटा एक्सप्रेस आ गई तो ड्राइवर ने पटरी पर पेड़ गिरा देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए . इस कारण ट्रेन पटरी से उतर गई और करीब 6 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद हड़कंप मच गया.ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण यात्रियों में दशहत का माहौल था.घबराकर सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. 

 बता  दें कि हादसे की खबर लगते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत बाराबंकी और लखनऊ के चारबाग स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा .अचानक हुए इस हादसे में यह अच्छा हुआ कि कोई जान -माल की हानि नहीं हुई . रेलवे विभाग अब इस मामले की जाँच करेगा.

Back to top button