अभी-अभी: तुर्की ने सीरिया में बरपाया कहर, 2 प्रेग्नेंट महिलाओं समेत 16 की मौत

सीरिया के आफरीन शहर में एक हॉस्पिटल पर किये गए तुर्की के हवाई हमलों में 16 नागरिकों के मारे जाने की खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह हमला शुक्रवार को हुआ। हॉस्पिटल को सपोर्ट करने वाली कुर्दिश रेड क्राइसेंट मेडिकल सर्विस ने न्यूज एजेंसी AFP को पुष्टि करके बताया कि हॉस्पिटल पर हमला किया गया था। 

 

अभी-अभी: तुर्की ने सीरिया में बरपाया कहर, 2 प्रेग्नेंट महिलाओं समेत 16 की मौतब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक तुर्की ने सीधे तौर पर मेडिकल सुविधाओं पर हमला किया। ऑब्जरवेटरी प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि इस हमले में 16 नागरिक मारे गए जिसमें 2 प्रेगनेंट महिला भी शामिल थीं। हालांकि मेडिकल स्टाफ हताहत नहीं हुआ है। 

कुर्दिश रेड क्राइसेंट मेडिकल सर्विस के अधिकारी सरवान बेरी ने कहा कि हॉस्पिटल स्टाफ में किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आफरीन शहर में यह इकलौता हॉस्पिटल है जिसमें कामकाज होता है। ऑब्जरवेटरी के मुताबिक करीब 15 हजार लोगों ने शुक्रवार को आफरीन शहर छोड़ दिया। 

Back to top button