बड़ी खबर: भारत-चीन बॉर्डर पर होगी शांति, हॉटलाइन से जुड़ेंगे दोनों देश

दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश भारत और चीन के बीच नए युग की शुरुआत होने जा रही है. भारत और चीन सीमा पर स्थायी शांति बहाली के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और संयम बनाए रखने को लेकर सहमति बनी है. दोनों नेता अपनी-अपनी सेनाओं को स्ट्रैटेजिक गाइडेंस जारी करने और शांति बनाए रखने के लिए जरूरी स्ट्रैटेजिक मेकेनिज्म मजबूत करने पर राजी हुए हैं.

बड़ी खबर: भारत-चीन बॉर्डर पर होगी शांति, हॉटलाइन से जुड़ेंगे दोनों देश

क्या हैं राहुल गांधी की जन आक्रोश रैली के 10 बड़े मुद्दे, जानिए

भारत और चीन के बीच 3,488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) है. दोनों देशों को जल्द ही हॉटलाइन से भी जोड़ा जा सकता है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों देशों को हॉटलाइन से कनेक्ट करने का सीनियर सैन्य नेतृत्व बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि दोनों देश हॉटलाइन से कब जुड़ेंगे, इसको लेकर अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पीएम मोदी के भारत पहुंचने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. इससे पहले भारतीय और चीनी सेना सैद्धांतिक रूप से नई दिल्ली और बीजिंग को हॉटलाइन से कनेक्ट करने पर सहमत हुए थे, लेकिन आखिरी समय में इसमें अड़ंगा लग गया.

Back to top button