
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से बड़ी खबर है. यहां कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामल में 10 लोगों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की है. यहां एक कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में लोग गीता कॉलोनी में इकट्ठे हुए और देश विरोध नारे लगाए.
उज्जैन जिले के एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया- ये कल रात 10 बजे का घटनाक्रम है, जिसमें भारत विरोधी नारे लगाए गए. हम लोगों ने कल ही केस रजिस्टर कर लिया. कुछ लोगों को चिन्हित किया है. 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं. हमारे पास जो वीडियो और एविडेंस (सबूत) हैं, उनका एनालिसिस चल रहा है. जो भी लोग इस मामले में शामल होंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया 10 लोगों को हमने चिन्हित किया था. एक सवाल के जवाब में एसपी शुक्ल ने कहा कि तालिबान के पक्ष में नारे नहीं लगे.