दो व चार पहिया वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, नई गाइडलाइन जारी

लखनऊ। कोरोना के कारण लंबे अंतराल के बाद करीब सात माह बाद आठ नवंबर को अंतरराज्यीय सार्वजनिक वाहन परिचालन की अनुमति शर्त के साथ परिवहन विभाग ने दी थी।

परिवहन विभाग विभाग ने अपने आदेश में कहा था कि सभी वाहन चालकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है। लकिन उसे स्थगित कर दिया गया है। कारण यह है कि इसमें काफी परेशानियां हो रही थी।

UP में 1 अप्रैल 2019 से पूर्व लिए गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की अनिवार्यता को परिवहन विभाग ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

अपर परिवहन आयुक्त एके पांडेय ने बताया कि HSRP लगवाने में वाहन मालिकों को काफी दिक्कतें होती थीं, जिस वजह से इसकी अनिवार्यता पर रोक लगा दी गई है। नंबर प्लेट की बुकिंग आसान करने के लिए विभाग SIm के साथ मिलकर खुद वेबसाईट तैयार करेगा।

 

 

Back to top button