OnePlus की 7वीं सालगिरह पर दिया ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा
OnePlus 8T और OnePlus 8 सीरीज भारत में डिस्काउंट दिया जा रहा है. दरअसल कंपनी भारत में अपनी 7वीं सालगिरह मना रही है. इसके चलते भारत में ग्राहकों को कंपनी के प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. वनप्लस 7th एनिवर्सरी सेल के तहत ऑफलाइन ग्राहकों को 3,000 रुपये तक कॉम्प्लिमेंट्री ऐक्सेसरीज कूपन्स भी दिए जा रहे हैं.
HDFC बैंक कार्डहोल्डर्स OnePlus 8T पर 2,000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ये फायदा ग्राहक ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से उठा पाएंगे. साथ ही कंपनी HDFC बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन्स के जरिए OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 पर भी 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
ऑडियो प्रोडक्ट्स की बात करें तो 17 और 18 दिसंबर को फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन इंडिया पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. जो भी ग्राहक वनप्लस की वेबसाइट या वनप्लस स्टोर ऐप से कोई भी वनप्लस स्मार्टफोन से खरीदेंगे उन्हें कॉम्प्लिमेंट्री 500 रुपये का डिस्काउंट वाउचर दिया जाएगा.
वनप्लस की एनिवर्सरी सेल वनप्लस पावर बैंक 777 रुपये की स्पेशल कीमत में उपलब्ध है. जो OnePlus 3, OnePlus 3T, OnePlus 5, OnePlus 5T, OnePlus 6 या OnePlus 6T यूजर्स OnePlus 8T या OnePlus 8 में अपग्रेड होना चाहते हैं उन्हें कॉम्प्लिमेंट्री रेड क्लब मेंबरशिप और वनप्लस पावर बैंक मिलेगा.
इन सबके अलावा ग्राहक वनप्लस Y सीरीज के 32-इंच और 43-इंच TV मॉडलों पर 1,000 रुपये की छूट का फायदा उठा पाएंगे. साथ ही कंपनी द्वारा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड EMI और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 4,000 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है.