Big Breaking: 24 घंटे में मिले 88 नए मरीज, इन दो राज्यों में कोरोना का कोहराम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देश में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस महामारी के कारण अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 694 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि 45 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इधर, दुनिया में करीब 23067 की मौत हो चुकी है, जबकि 511603 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं 120996 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 130 हो गई है, जबकि केरल में 118 मरीज पाॅजिटिव पाए गए हैं।
इन राज्यों में कोरोना के बढ़े मरीज
महाराष्ट्र में 130, केरल में 118, कर्नाटक में 57, राजस्थान में 41, हरियाणा में 30, तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 44, पश्चिम बंगाल में 11, छत्तीसगढ़ में 6, दिल्ली में 37, बिहार में 7, आंध्र प्रदेश में 11, उतर प्रदेश में 41, गुजरात में 46, हिमाचल प्रदेश में 4, मध्य प्रदेश में 21, पंजाब में 34 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं।

Back to top button