भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ‘नजर’ के सेट से शेयर की तस्वीर, शेयर किया ये मैसेज..

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. वह हमेशा अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस समय मोनालिसा स्टारप्लस के शो ‘नजर’ में एक डायन के किरदार में हैं नजर आ रही हैं. हाल ही में मोनालिसा ने इसी शो के सेट से एक तस्वीर शेयर की है.

मोनालिसा ने इस बार भी अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने में ब्लैक कलर की सलवार- कमीज पहनी है जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की बिंदी और सिलवर कलर की ज्वैलरी भी पहनी है.

इन मशहूर अभिनेत्रियों को सरेआम छेड़ा गया, चाह के भी न कर सकी कुछ…

इस तस्वीर को उन्होंने एक फोटो शेयरिंग ऐप के जरिए शेयर किया है. जिसके कैप्शन मे मोना लिखती हैं,“aslimonalisaEach Day, I Come In With A Positive Attitude… Trying To Get Better ????????… #onset #nazar #positivity #positivevibes.”मोना की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मोना के फोटो शेयरिंग ऐप पर अब तक 1.1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/Bmc1sKjhEFy/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button