यूपी बोर्ड का परिणाम आने से पहले सीएम योगी ने दी बच्चों को शुभकामनाएं, और कही ये… बड़ी बात

कुछ देर में ही यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट घोषित होने वाला है। परीक्षा परिणाम डिप्टी सीएम और यूपी के शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा लखनऊ से जारी करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल मिलने का आर्शीवचन दिया है। 

नतीजे जारी होने से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा- मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।

2020 की परीक्षा में हाईस्कूल के 3022607 और इंटर के 2584511 कुल 5607118 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से पांच लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने बीच में ही पेपर छोड़ दिया था। इससे पहले 2019 में 10वीं व 12वीं में 5795756 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस लिहाज से 2020 की परीक्षा में 188638 परीक्षार्थियों की कमी हुई थी। परीक्षा के लिए 7784 केंद्र बनाए गए थे जो 2019 की तुलना में 570 कम थे। इस बार 1 जुलाई 2019 को ही परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया था ताकि छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारियां विषयवार सुनियोजित तरीके एवं समय से प्रारंभ कर सकें।

Back to top button