एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा झटका, डेविड वॉर्नर के गले में लगी चोट

पहले एशेज टेस्ट से दो दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. अभ्यास के दौरान ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए हैं, उनके गले में दर्द है. सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को गाबा में एक ऊंचा कैच लपकते हुए गले में चोट लगी. बाद में वह ड्रेसिंग रूम चले गए. एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में 23 नवंबर को शुरू होगा.एशेज सीरीज

उन्होंने पत्रकारों से कहा,‘मेरे गले में जकड़न है. मैंने ऊंचा कैच लपका और मेरे गले में चोट लग गई. ऐसी जकड़न पहले कभी महसूस नहीं हुई.’ उन्होंने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि गले में सूजन के कारण मैं मैच से बाहर रहूंगा. यह चोट अगले एक-दो दिन में ठीक हो जाएगी. मुझे अपनी तकनीक पर कुछ काम करना होगा. आज उपचार कराऊंगा और गर्म पट्टियों से सिकाई करूंगा, उम्मीद है कि कल तक ठीक हो जाऊंगा.’

इसे भी पढ़े: ICC टेस्ट रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंचे विराट

उधर, पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से पहले उसैन बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाजों को विकेटों के बीच अपनी दौड़ को बेहतर करने के लिए कुछ टिप्स दिए. कुछ समय पहले रिटायर हुए जमैका के दिग्गज फर्राटा धावक बोल्ट ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को शुरुआत में तेजी से दौड़ने की सलाह दी.

Back to top button