इस वजह से पाकिस्तान पहुंचे 1700 भारतीय सिख

गुरुद्वारा पंजा साहिब में बैसाखी उत्सव मनाने के लिए करीब 1700 भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे हैं। विशेष ट्रेन से गुरुवार को वाघा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे सिखों का इवैक्यूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के सचिव तारिक खान ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तारा सिंह एवं अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

बोर्ड के प्रवक्ता आमीर हाशमी ने कहा, “विशेष ट्रेन से करीब 1700 भारतीय सिख यहां पहुंचे हैं। ये लाहौर से करीब 250 किलोमीटर दूर रावलपिंडी के हासन अब्दाल में स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में उत्सवों और बैसाखी मेले में भाग लेंगे।” इडीपीबी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के पवित्र स्थलों की देखरेख करता है।

दुनिया का सबसे बड़ा अजूबा: माता-पिता की मौत के चार साल बाद जन्मा बच्‍चा

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम 14 अप्रैल को आयोजित होगा जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय हिंदू और सिख भी भाग लेंगे। 10 दिनों तक यहां रहने के दौरान भारतीय सिख तीर्थयात्री गुरुद्वारा जनमस्थान नानकाना साहिब और डेरा साहिब सहित अन्य पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे। 21 अप्रैल को वे भारत रवाना हो जाएंगे।

 
Back to top button