B,day Special: स्‍ट्रैस आने पर नीता अंबानी करती करती है ये उपाय

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड हो या क्रिकेट, देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्‍नी और जानीमानी बिजनेसवुमेन नीता अंबानी ने लगभग हर जगह अपनी दमदार उपस्‍थ‍िति दर्ज कराई है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की डायरेक्‍टर से लेकर आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन्‍स की मालकिन तक, नीता अंबानी के नाम बहुत सी उपलब्‍धियां हैं और आज उनका जन्‍मदिन है. 1963 को जन्‍मी नीता अंबानी आज देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. मिडिल क्‍लास परिवार से ताल्‍लुक रखने वाली नीता अंबानी हमेशा से क्‍लासिकल डांसर बनना चाहती थीं. आज अपना 55वां जन्‍मदिन बना रहीं नीता अंबानी अक्‍सर डांस करके ही अपना स्‍ट्रैस भी कम करती हैं.

B,day Special: स्‍ट्रैस आने पर नीता अंबानी करती करती है ये उपाय

नीता अंबानी के फोन से लेकर उनकी साड़‍ियों तक, लगभग हर चीजें सुर्खियां बटोरती रही हैं. हाल ही में टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्‍यू में जब उनसे पूछा गया कि वह अपने स्‍ट्रैस को कम करने के लिए क्‍या करती हैं, तो उन्‍होंने कहा, ‘स्‍वीमिंग डांसिंग और अपने बच्‍चों के साथ समय बिताना. मैंने कोशिश की कि मेरी बेटी का भी इंट्रेस्‍ट डांस में जागे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह जब 5 साल की थी तब डांस सीखने गई, लेकिन उसके बाद कभी नहीं गई. डांस मेरे लिए मेडिटेशन की तरह है. यह मेरा भगवान से सीधा कनेक्‍शन है. मुझे लगता है कि हर महिला के पास कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे वह अपने खुद के साथ समय बिता सकें.’

https://www.instagram.com/p/Ba7DT1Fg7ph/

https://www.instagram.com/p/BaQaLtGgGo2/

नीता अंबानी पिछले साल अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की पहली भारतीय महिला सदस्य बनीं. अपनी चुने जाने के बाद नीता अंबानी ने अपने बयान में कहा, ‘आईओसी द्वारा चुने जाने से मैं वास्तव में अभिभूत हूं. यह विश्व स्तर पर भारत के बढ़ते महत्व की पहचान है. यह भारतीय महिलाओं की पहचान है.’

https://www.facebook.com/FansOfNitaAmbani/posts/353687608300660:0

https://www.facebook.com/FansOfNitaAmbani/posts/412038739132213:0

अपने दोनों बेटों अनंत और आकाश के साथ नीता अंबानी.

https://www.facebook.com/FansOfNitaAmbani/posts/474283936241026:0

https://www.facebook.com/FansOfNitaAmbani/posts/405979629738124:0

ये भी पढ़ें: ये होते हैं अंडा खाने के ये 5 बड़े फायदे, जानकर कहेंगे WOW!

बता दें कि पिछले साल ही रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबनी को फोर्ब्स ने एशिया की सबसे शक्तिशाली महिला कारोबारी घोषित किया. नीता इस क्षेत्र की 50 प्रमुख उद्यमियों की सूची में टॉप पर रह चुकी हैं. दुनिया की इस 50 महिलाओं की सूची में आठ भारतीय महिलाओं ने जगह बनायी है.

Back to top button