IPL: कोरोना महामारी के कहर के चलते बीसीसीआई ले सकता है बड़ा ये फैसला

देश में महिला टी 20 क्रिकेट मैच के आयोजन पर कोरोना की काली छाया पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि देशभर में फैले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच महिला टी-20 चैलेंज के संस्करण के आयोजन को रद्द करना पड़ सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है।

बता दें, तीन टीमों का टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के प्लेऑफ चरण के दौरान खेला जाना था। इस बीच बीसीसीआई के अधिकारी ने बयान दिया कि वर्तमान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के टूर्नामेंट की व्यवस्था करना काफी कठिन है।

उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के टूर्नामेंट के लिए एक आधिकारिक निर्णय किया जाना बाकी है, लेकिन दुर्भाग्य से मैच के आयोजन की अत्यधिक संभावना नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर ने चीजों को बहुत ही मुश्किल बना दिया है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘यात्रा और उड़ानों पर प्रतिबंधों के साथ ही विदेशी खिलाड़ियों के संग एक टूर्नामेंट की मेजबानी करना आसान नहीं होगा क्योंकि टूर्नामेंट में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता होगी। हो सकता है कि इस बार के संस्करण का आयोजन न हो और अगले सत्र में इसकी मेजबानी की जाए।’

Back to top button